Posts

Showing posts from June, 2022

रिटायरमेंट फ़ंड के निर्माण लिए निवेश कब प्रारम्भ करना चाहिए ?

Image
  हर कोई यही कहता है कि रिटायरमेंट फ़ंड ( Retirement Fund) की तैयारी जितनी जल्दी हो सके , शुरू कर देना चाहिए। सैद्धांतिक ( In-principle) रूप से यह एकदम सही है , परन्तु इसका दूसरा पहलू भी है कि यह कितना व्यावहारिक ( Practical) है ? सच्चाई तो यह है कि नौकरी प्रारम्भ करते समय या नौकरी के शुरुआती वर्षों में रिटायरमेंट के बारे में सोचने वाले लोग बहुत कम ही मिलेंगे, क्योंकि अधिकतर लोगों की नौकरी प्रारम्भ करने के बाद काफी समय तक प्राथमिकता ( Priority) अपने रिटायरमेंट का इंतजाम नहीं बल्कि अन्य लघु – अवधि ( Short-term) लक्ष्य ( Target) होते हैं , जैसे - अपने शौक पूरे करना , घूमना-घामना , घर गृहस्थी के सामान खरीदना , इत्यादि। समय के साथ साथ लक्ष्यों में परिवर्तन भी होता है और अगली प्राथमिकता बच्चों के भविष्य पर जाने लगती है , जैसे - बच्चों की पढ़ाई , उनके विवाह इत्यादि। और इसलिए अधिकतर निवेश इन लक्ष्यों को ध्यान में रखकर ही होते हैं परिणामस्वरूप , रिटायरमेंट फ़ंड ( Retirement Fund) की तैयारी , हमारी प्राथमिकताओं में बहुत नीचे दबी रह जाती है। हालाकि , जाने – अनजाने , कुछ निवेश...