आपके निवेश के रिटर्न्स (Returns) आपके अनुमान (Anticipation) से कम क्यों आते है?
अक्सर लोगों की ये शिकायत होती है कि किसी निवेश से उन्होंने जिस लाभ की अपेक्षा की थी वास्तविक लाभ (Real Profit) उसे कम आया है। परन्तु वे इसका दोष , सही विकल्प (Option) के चुनाव की जगह , उस निवेश के प्रदर्शन पर ही थोप देते हैं। जबकि सच्चाई यह है कि हर एक निवेश के विकल्प की अपनी एक प्रकृति (Nature/ Character) होती है और अगर निवेश उसकी प्रकृति को समझे बिना किया जाएगा तो आपके अनुमान के गलत होने की संभावना बढ़ जाती है। दुर्भाग्यवश इस बात का एहसास अंतिम घड़ी (Last Moment) पर होता है और तब कुछ कर नहीं पाते हैं , सिवाय दोषारोपण के। आइए इस विषय पर विस्त्रत चर्चा करते हैं – किसी भी निवेश पर आय या लाभ की वृद्धि के लिए दो मुख्य कारक (Factors) होते हैं – मंहगाई (Inflation) और विकास (Growth/ Development), और इनके मिले जुले प्रभाव से हमारे निवेश का आकार बढ़ता रहता है। अब अगर निवेश केवल ऋण सम्बंधित विकल्पों (Debt Related Options) में करते हैं तो वह केवल मंहगाई से प्रभावित होता है ( हालाकि मंहगाई भी विकास से संबद्ध होती है ) जबकि अन्य विकल्पों में दोनो...