कैसे निर्णय लें - आपको ये निवेश, बैंक/ पोस्टऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट्स (F.Ds.) में करना चाहिए, कि नहीं ?
FD मे किया गया निवेश सुरक्षित निवेश ( Safe Investment) की श्रेणी में आता है यानि कि निवेश का उद्देश्य अच्छा रिटर्न्स ( Returns) कमाने की जगह , अपने धन की सुरक्षा ( Fund Protection) और एक साधारण रिटर्न्स ( Nominal Returns) होता है। इस निवेश से मिलने वाला रिटर्न ( Return) मंहगाई वृद्धि की दर (Rate of Inflation) के आसपास ही होता है और आय कर के भुगतान के बाद शायद इससे भी कम हो सकता है परन्तु निवेश से संबन्धित जोखिम भी बहुत कम होता है। इसलिए जो अनुदार निवेशक ( Conservative Investor) होते है उनके लिए ये निवेश उपयुक्त होता है। परन्तु अधिक रिटर्न्स ( Returns) की अपेक्षा रखने वाले निवेशकों के लिए ये उपयुक्त नहीं होता है क्योंकि आय कर की देनदारी के बाद ये संभवतः रुपए की क्रय शक्ति (Purchasing Power of Rupee) भी न बनाय रख पाये। इसलिए FD मे निवेश करते समय इस तथ्य को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है। इस लेख ( Article/ Blog) में हम उन तथ्यों पर चर्चा करेंगे जो हमे FD में निवेश करने के निर्णय लेने में सहयता करेंगे। निवेश की अवधी फ़िक्स्ड डिपोसिट ( FD) में किया गया निवेश , उसकी परिकवत...