जीवन बीमा (Life Insurance) में बीमा की राशि (Financial Coverage) कितनी होनी चाहिए?
हम सभी नौकरी प्रारम्भ करते ही , जीवन बीमा (Life Insurance – Term Insurance ) अवश्य करवा लेते हैं। कुछ लोग काफी सोच विचार करके पॉलिसी (Term Policy) लेते हैं तो वहीं बिना ज्यादा सोचे , केवल एक अंदाज़ से पॉलिसी लेने वालों की संख्या भी कम नहीं है। और कुछ लोग तो केवल निवेश (Investment) के उद्देश्य से ही टर्म पॉलिसी ( Term Policy) की जगह कोई निवेश समाहित बीमा पॉलिसी ले लेते हैं , जिसका प्रीमियम ( Premium) टर्म पॉलिसी ( Term Policy) से काफी अधिक होता है। हम यहाँ टर्म पॉलिसी लेते समय , जीवन बीमा की राशि कितनी होनी चाहिए , के परिपेक्ष मे चर्चा करेंगे। जीवन बीमा (Life Insurance) लेते समय दो तथ्यों पर विचार करना आवश्यक होता है 1 . क्या जीवन बीमा की आवश्यकता है ? 2 . अगर जरूरत है तो इस पॉलिसी की सीमा (Coverage Value) यानि कि बीमा राशि (Sum Assured) कितनी होनी चाहिए ? दरअसल जीवन बीमा से हम , अपनी भविष्य की सभी उत्तरदायित्वों (Liabilities) को , अपने न होने की स्थिति में , आर्थिक रूप से सुरक्षि...